UP Home Gourd Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। दरअसल, उत्तर पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 17 दिसंबर 2025 तय की गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती में महिलाओं को 20% रिजर्वेशन दिया गया है। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को 2% का आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक को 5% का रिजर्वेशन मिलेगा। सबसे जरूरी बात आवेदक जिस जिले का मूल निवासी है, उसे उसी जिले के लिए ही आवेदन करना होगा।
ये चाहिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
-एजुकेशनल सर्टिफिकेट
-जाति प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-जन्म प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
-मोबाइल नंबर
-ई मेल आईडी
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
-अपनावन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती के लिए फॉर्म को भरना शुरू करें।
-अभी का फोटो, सिग्नेचर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
-अपनी फीस जमा करें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
कितनी होगी सैलरी
जिनका चयन होगा, उन्हें 20,200 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही डीए, एचआरए, टीए, मेडिकल अलाउंस, पेंशन, बीमा जैसे लाभ भी मिलेंगे।
कैसे होगा चयन:
-पहले रिटन एग्जाम होगा।
-फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा।
-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। -फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा।
-मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
-आवेदन की शुरुआती तारीख 18 नवंबर 2025 है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2025 है।
क्वालिफिकेशन
आवेदक को 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा 18 – 30 साल है












