हरियाणा मौसम ऑटोमोबाइल देश राशिफल Success Story खेतीबाड़ी 

 

Success Story: बार-बार हार लेकिन नहीं मानी हार, चौथे प्रयास में क्रैक की UPSC, जानें कौन ये IAS

By Sahab Ram
On: November 29, 2025 9:38 AM
Follow Us:
Vaishnavi Paul cracked UPSC in her fourth attempt.

Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा युवा ही इसमें सफल हो पाते हैं। कुछ युवा कई प्रयासों के बाद भी परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ होनहार युवा पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर सफलता प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो से तीन बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

हम बात कर रहे हैं की। वैष्णवी पाॅल ने 2022 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देश भर में 62वीं रैंक प्राप्त की थी। वह 2023 बैच तमिलनाडु कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार मौजूदा समय में वह सहायक कलेक्टर (टी), मदुरै हैं।

जानें कौन हैं IAS वैष्णवी पाॅल?

IAS वैष्णवी पॉल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रहने वाली हैं। उनकी मां टीचर हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गोंडा के फातिमा स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और जेएनयू से मास्टर की डिग्री हासिल की। पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।

Anushka Sharma cracked UPSC without coaching
Success Story : अनुष्का शर्मा ने बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, तीसरे प्रयास में बनी IAS

चौथे प्रयास में बनी IAS

वैष्णवी शुरू से ही पढ़ाई में तेजी थी। वह लगातार अपने तीन प्रयास में असफल हो गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हर बार अपनी कमजोरी को पहचाना और फिर तैयारी में लग गई। तीसरी बार असफल होने के बाद उन्होंने अपनी पूरी प्लानिंग बदली और तैयारी शुरू की। मेहनत कर उन्होंने पढ़ाई की और चौथे प्रयास में वह आईएएस बनी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। उन्हें अपनी मां से प्रेरणा मिली और कड़ी मेहतन और लगन से वह आईएएस बनी।

IAS वैष्णवी की कहानी UPSC सीएसई की तैयारी करने वाले उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है, जो एक-दो बार असफल होने के बाद निराश हो जाते हैं और तैयारी छोड़ देते हैं।

 

IPS Aashna cracked UPSC in her third attempt
Success Story: IPS आशना ने तीसरे प्रयास में क्रैक की UPSC, खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल

Sahab Ram

हरियाणा की मीडिया में पिछले 14 सालों से सक्रिय, चौपाल टीवी डिजीटल मीडिया के संस्थापक के तौर पर कार्य शुरु किया। डिजीटल मीडिया पर पिछले 8 सालों से सक्रिय और कई बड़ी वेबसाइट्स का संचालन कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment