Haryana News: हरियाणा के कैथल के 80 साल के एक बुजुर्ग ने ये साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।
दरअसल, गांव बात्ता के बुजुर्ग बलदेव सिंह ने 4572 मीटर यानि 15 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूटिंग करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद किया है और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं जंप से पहले उनके पोते अंकित ने अपने दादा से पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है तो बुजुर्ग ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं बात्ता गांव का हरियाणवी हूं, हमसे तो ऊपर वाला भी डरता है, मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता।
बताया जा रहा है कि प्लेन से कूदने के बाद बलदेव सिंह करीब 120 मील प्रति घंटे की स्पीड से नीचे आए। करीब एक मिनट के फ्री फॉल में उन्होंने खुले आसमान में उड़ान का भरपूर आनंद लिया। पैराशूट खुलने के बाद वे सुरक्षित लैंड हुए।
View this post on Instagram
बता दें कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है। इसे 5.9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सीएम ने भी इंटरनेट मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि बात्ता के बलदेव सिंह ने दिखा दिया कि हरियाणवी खून में जवान रहने का राज होता है, गर्व है।









