हरियाणा मौसम ऑटोमोबाइल देश राशिफल Success Story खेतीबाड़ी 

 

Haryana News: हरियाणा के इस 80 साल के दादा ने 15 हजार फीट से लगाई छलांग, Video देख सीएम को भी करनी पड़ी तारीफ

By Sahab Ram
On: November 21, 2025 10:32 AM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा के कैथल के 80 साल के एक बुजुर्ग ने ये साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।

दरअसल, गांव बात्ता के बुजुर्ग बलदेव सिंह ने 4572 मीटर यानि 15 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूटिंग करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद किया है और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं जंप से पहले उनके पोते अंकित ने अपने दादा से पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है तो बुजुर्ग ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं बात्ता गांव का हरियाणवी हूं, हमसे तो ऊपर वाला भी डरता है, मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता।

बताया जा रहा है कि प्लेन से कूदने के बाद बलदेव सिंह करीब 120 मील प्रति घंटे की स्पीड से नीचे आए। करीब एक मिनट के फ्री फॉल में उन्होंने खुले आसमान में उड़ान का भरपूर आनंद लिया। पैराशूट खुलने के बाद वे सुरक्षित लैंड हुए।

Sleep Divorce : जानें क्या होता है स्लीप डिवोर्स, भारत में क्यों बढ़ रहा ट्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Big Mouth (@ankitranabigmouth)

Viral News: रोमांस करते वक्त भौंकने लगता था पत्नी का कुत्ता, परेशान पति ने मांगा तलाक, पहुंचा हाईकोर्ट

बता दें कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है। इसे 5.9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सीएम ने भी इंटरनेट मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि बात्ता के बलदेव सिंह ने दिखा दिया कि हरियाणवी खून में जवान रहने का राज होता है, गर्व है।

Sahab Ram

हरियाणा की मीडिया में पिछले 14 सालों से सक्रिय, चौपाल टीवी डिजीटल मीडिया के संस्थापक के तौर पर कार्य शुरु किया। डिजीटल मीडिया पर पिछले 8 सालों से सक्रिय और कई बड़ी वेबसाइट्स का संचालन कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment